Sangati Foundation is Happy to announce the next initiative for Covid.
We have started distributing medical kits in rural India for preliminary protection against Covid. These have thermometers, masks, sanitizer, sanitary napkins, soap, paracetamols, vitamin C & Zinc tablets, instruction set in Hindi. Besides these, the kits contain Oxymeters, PPE kits, gloves, face shields when given for frontline workers. This is with a view to help obstruct the spread of covid and ensure recovery through preliminary care without having to go to large towns
Our kits have reached villages in
* Rajasthan – villages spread across Bikaner, Jodhpur, Nagaur and Jaisalmer districts through Urmul Trust
* UP – Modinagar, Muradnagar
* HP – Dalhousie, Chamba, Banikhet through Sahyog Foundation
This may be a drop in the ocean but we still would like to do as much as we can. Please help us with need assessment of your neighborhood villages for these kits. We are talking to local social leaders in Chhattisgarh, West Bengal, MP. A local, on the ground person would be necessary to ensure effective reach.
We are grateful for the opportunity, for all the help extended in sourcing items (wasn’t easy with everything being in shortage), for the cooperation and collaboration extended by other organisations in making it happen.
Sangati’s founder Sudhir Dhir ji made it all possible through all the lock-down, fear and shortages. This was the best way to mark my birthday, immense gratitude for making it happen and posting about it.
संगति फाउंडेशन के लिए आज का दिन दो तरह से बहुत खास है ।आज संगति की फाउंडर ट्रस्टी Alka जी का जन्मदिन है और दूसरा संगति फाउंडेशन आज से दूर दराज के गांवों छोटे कस्बों के लिए और जो पहली लाइन ऑफ डिफेंस है, जैसे आंगनवाड़ी वर्कर्स ,नर्सेज और गांवों में ,ग्राम पंचायतों के साथ मिल कर बेसिक मेडिकल किट को उपलब्ध कराने का एक मुहिम शुरू कर रही है । गांवों में ग्राम पंचायतों के साथ मिल कर इन किटों को बांटने का काम शुरू किया गया है ।इस तरह से संगति की कोशिश रही है समाज के सबसे निचले स्तरों पर रह रहे मज़दूरों ,सीनियर सिटीजन्स, बेरोजगारों और विकलांग जनों को किसी भी तरह से इस मुश्किल वक़्त में मदद पहुंचाई जा सके। टेस्टिंग के लिए थर्मामीटर ,पहले 5 दिनों की मेडिसिन्स, और बचाव के लिए जैसे मास्क,सैनिटाइजर , साबुन और हेल्थ मिनिस्ट्री से जारी दिशा निर्देशपत्र, सब शामिल किया है । इससे कोविड 19 को फैलने से पहले ही स्तर पर रोका जा सकेगा और एक डाटा भी उपलब्ध हो सकेगा जिससे सरकारी और मेडिकल तंत्र को इसकी रोकथाम में सहायता मिल सकेगी । आप भी ये कर सकते है , अपने अपने स्तर पर और अगर हमारे सहयोग की ज़रूरत हो इन्हें दूर दराज गांवों तक पहुंचाने की तो संगति फाउंडेशन आप के लिए ग्राम पंचायतों और वॉलंटियर्स के साथ आपकी ये मदद पहुंचा सकती है । गांवों में,छोटे कस्बों में हालात बहुत खराब और साधनों की बहुत कमी है कोशिश कीजिये कि हम साथ मिल कर कोविड19 को बढ़ने से रोकने के लिये प्रयास करें ।बेसिक मेडिकल और हाईजीन किट में
शामिल समान की लिस्ट भी दे रहें हैं । कुछ और भी सुझाव हो या अगर किसी और भी मेडिकल सामान की ज़रूरत हो तो जो भी संगति फाउंडेशन से हो पायेगा कोशिश करेंगे ।
Let us join hands
@ASARR 30/05/2021
#vcandoit
#accessibleIndia
#InclusiveIndia
#Sangati Foundation works to improve accessibility, mobility, inclusivity and visibility of persons-with-disabilities in India. Speak to us on 18001021622 or log in to www.sangati.org. Sangati provides a platform for all stakeholders in disability sector to collaborate. Our focus areas are: advocacy, awareness, solution design, promotion of talent, community outreach and collaboration leading to accessible tourism.
Contributions are welcome and necessary
www.sangati.org/contribute
PayTm 7428769622